पंचांग 21 दिसम्बर 2021 ,मंगलवारहिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष द्वितीया त्तिथि दिन है। सूर्य धनु राशि में और चन्द्रमा दिसम्बर 21, 03:47 PM तक मिथुन राशि उपरांत कर्क राशि में संचरण करेंगे।
नोटः आज से शिशिर ऋतु का आरम्भ हो रहा है। हमारे देश में विभिन्न प्रकार की ऋतु आती और जाती है, जिसमे शरद ऋतु, बर्षा ऋतु, गिरिष्म ऋतु, जो क्रमानुसार आती और जाती है। ठण्ड का मौसम बारिश के मौसम के बाद आता है नबम्बर से लेकर फरवरी तक हमारे भारत में ठण्ड का मौसम रहता हैं। लेकिन ठण्ड तो अपना असर दिसम्बर और जनवरी महीने में ही दिखाती है। दिसंबर और जनवरी में तो इतनी ठण्ड रहती है की लोग
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः द्वितीया दोपहरः 02.54, तक है,
वारः मंगलवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि 10.25 तक है,
योगः ब्रह्म प्रातः काल 11.37 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.14, सूर्यास्तः 05.25 बजे।