Wednesday, January 8

चंडीगढ़:

मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वार्ड नंबर-2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की ने पैदल मार्च निकाला। उन्होंने सेक्टर-7, 8 और 9, 10 में पैदल मार्च निकाला और वोट के लिए अपील की। लक्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है और जनता अब बदलाव चाहती है। उन्हें वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी को इस बार ऐतिहासिक जीत मिलेगी। लक्की ने कहा कि अगर वे पार्षद चुने गए तो एरिया के विकास के लिए हर पल मौजूद रहेंगे , व सेक्टरों में विकास कार्यों में तेजी आएगी व समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा ।