Wednesday, January 8
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन भी साथ पहुंचे
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा,विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने वोकेशनल टीचर्स व अन्य कर्मचारियों की समस्या व मांगो को प्रमुखता से उठाया

पंचकूला न्यूज 21 दिसम्बर 2021 :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता सेक्टर 5 पंचकूला में धरना स्थल पर बैठे वोकेशनल टीचर्स,रोडवेज कर्मचारी व आंगनबाड़ी कर्मियों को समर्थन देने के लिए पहुंचे जहां सेकड़ो की संख्या में तमाम प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।कुमारी सैलजा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन भी पहुंचे तो वही कालका विधायक प्रदीप चौधरी,नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी ,पूर्व चेयरमेन,विजय बंसल,उपेंद्र आहलूवालिया,सुधा भारद्वाज,मनवीर कौर गिल, मीडिया प्रवक्ता निले सैनी,हेमंत
 किंगर , संजीव भारद्वाज,एसपी अरोड़ा,राजु मान ओरगनाईजर दीपांशु बंसल आदि भी पहुंचे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी ने वोकेशनल टीचर्स व अन्य कर्मचारियों की समस्या व मांगो को प्रमुखता से उठाया है।दरअसल,पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल में हरियाणा के वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के द्वारा लगातार 58 दिन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है और इसी के साथी वोकेशनल टीचरों द्वारा महिला  टीचरों का 3 दिवस से महाअंदोलन भी आज दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है।महा आंदोलन के दूसरे दिन 110 महिला वोकेशनल टीचर विधानसभा हरियाणा के बाहर जाकर मुंडन करवाएंगे। इसकी घोषणा हरियाणा वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप ढिल्लों ने दी।

मंगलवार दोपहर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर वोकेशनल टीचर्स,हरियाणा रोडवेज कर्मियों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को समर्थन देने के लिए पहुंचे।कुमारी शैलजा ने कहा कि अगर महिला वोकेशनल टीचर्स को अपनी मांगे मनवाने के लिए मुंडन करवाना पड़ा तो यह सरकार को बड़ा महंगा पड़ेगा। कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार को बातचीत के जरिए वोकेशनल टीचर्स की जायज मांगों को मान लेना चाहिए।इसी प्रकार से आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांग भी जायज है तो वही रोडवेज कर्मियों की मांगों को भी बिना किसी देरी के प्रदेश सरकार को मानना चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि लंबे समय से वोकेशनल टीचर्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि वोकेशनल टीचरों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए,समान काम समान वेतन और जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए।प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे जायज है,जब कांग्रेस सरकार शासन में थी तो कभी कर्मचारियों को कोई दिक्कत नही आई।वह स्वयं जब उपमुख्यमंत्री थे तो सभी कर्मचारियों के हित मे निर्णय लिए जाते थे,वही उनके पिता स्व0भजनलाल तीन बार मुख्यमंत्री रहे तब भी किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत नही आई लेकिन जब से भाजपा शासन में आई तब से हर वर्ग परेशान है।