Wednesday, January 8

आज गरीब बच्चों की शिक्षा एवं वंचितों के अधिकारों के लिये कार्यकरने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के द्वारा आज प्रतापनगर क्षेत्र में फुटपाथ पर झुग्गियों में रहकर जैसे तैसे जीवन यापन करने वाली ने वाली विधवा महिलाओं को मानवीय सहायतार्थ राशन सामग्री का वितरण किया गया। ह्यूमन लाईफ के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के घर-घर राशन पहुंचाया गया। मदद पाकर सभी महिलाऐं खुश हुईं और कार्यकर्ताओं का बार बार धन्यवाद दिया।

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम से एक दिनपूर्व प्रतापनगर क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाली विधवा महिलाओं का सर्वेक्षण किया गया। कुल 18 महिलाऐं मिली जिन के कंधों पर बच्चों को पालने और पढाने की जिम्मेवारी थी, आज उन सभी महिलाओं को तेल, चीनी, दाल और 10 -10 किलो आटा का सहयोग किया गया। हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि जरूरतमंदों की निःस्वार्थभाव से मदद, सेवा, शिक्षा, नशामुक्ति आदि सेवाकार्यों के माध्यम से उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।