Wednesday, January 8
  • चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बच्चे-बूढ़े, युवा-महिलाएं सभी रंगे चुनावी रंग में

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर-11 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो निकाला। उनके काफिले में 100 से ज्यादा कारें थी जिनमें सैंकड़ों लोग उनके साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। वार्ड में 7 जगह उनका स्वागत किया गया । वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला ये लग रहा था कि सारा माहोल भाजमयी हो गया । उनके रोड शो में युवा, महिलाएं, बच्चे-बूढ़े सभी चुनावी रंग में दिखे। उनका रोड शो सेक्टर-21, 18 और 19 में निकला जहां उन्होंने सभी से 24 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए वोट की अपील की। अनूप गुप्ता को भी लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की। अनूप गुप्ता ने कहा कि इसी वार्ड की वर्तमान पार्षद आशा जसवाल ने लोगों की भलाई और एरिया के विकास के लिए जो काम किए हैं, उन्हें वे आगे भी जारी रखेंगे।मंडल अध्यक्षा सुमिता कोहली व मंडल के सभी पदाधिकारी व समिति अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला ।