पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार द्वारा थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला, रामगढ, सैक्टर 25/26/27/28/30/31/32, मोरनी या सम्बन्धित क्षेत्र के इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में नौकरों और किरायेदारों के वेरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के तहत किराए पर रहनें वाले, दुकान और इण्ड्रीस्ट्रीयल एरिया फैक्ट्ररियो मे काम करनें वालें और रहनें वालें सभी व्यक्तियो का पुलिस सत्यापन किया जायेगा जायेगा ।
इसके साथ ही प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर द्वारा बरवाला, रामगढ, क्षेत्र में सम्बन्धति सरकारी , गैर सरकारी व समाज सेवको इत्यादि के साथ सम्पर्क करकें किरायेदारो और नौकरी की पुलिस वैरिफिकेशन बारें निर्देशित किया जायें और किरायेदारो और नौकरी की पुलिस सत्यापन करनें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला/मोरनी/रामगढ) में अन्य राज्यो से आए व्यक्ति चाहें वह किरायेदार हो चाहें वह नौकर हो या किसी फैक्ट्ररी में कार्यक्रत हो सभी व्यक्तियो की फैक्ट्ररी मालिको सें पुलिस सत्यापन करवानें की अपील कि है वह अपनें किरायेदारो और नौकरो पुलिस सत्यापान करायें ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि इस दौरान कुछ सदिंग्ध अपराधी प्रवृति के लोग किसी अन्य राज्यो से आकर किरायें पर रहकर या नौकरी कें बहानें से क्षेत्र में आकर चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है ऐसें में वे अपराध को अंजाम देनें के लिए किरायेदार बनकर रहतें है और और अपराध का षड्यंत्र रच वारदात को अंजाम देते हैं और अगर पुलिस के रिकार्ड में ऐसें लोगो की जानकारी पहलें से ही मौजूद रहें तो अपराधी की पहचान करना आसान हो जायेगा और अगर किरायेदार या काम और जाब पर रखनें वालें व्यक्ति का सत्यापन नही होता तो वहा पर वारदात या कोई अपराध होता है ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि सुरक्षा के दृष्टि के साथ साथ और एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें भी किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करवायें । क्योकि ऐसा करनें से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा । क्योकि ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारो का पुलिस वैरिफिकेशन गैर जरुरी समझतें है जबकि ऐसा नही है यह मकान मालिक कि पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पुरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वैरिफिकेशन कराएं ।