आज 20 दिसंबर 2021, दिन सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि 12.36 बजे तक रहेगी फिर द्वितीया तिथि लग जाएगी. आर्द्रा नक्षत्र 19.46 बजे तक फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं।
नोट: पौष कृष्ण पक्ष है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद हिन्दू कैलेंडर का नया माह पौष प्रारंभ हो जाएगा। पौष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 19 दिसंबर दिन रविवार को शुरु हो जाएगी। पौष माह धार्मिक दृष्टि से काफी महत्पूर्ण होता है। पौष माह में ही अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल 2022 भी शुरु हो जाएगा।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः प्रतिपदा दोपहर 12.37, तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आद्र्रा सांय 07.46 तक है,
योगः शुक्ल
रात्रि काल 10.58 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.24 बजे।