Thursday, January 9

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री जी ने सदस्य अभियान की शुरुआत की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला फार्म लेने की लगी होड़ हाथों हाथ सारे फार्म ख़त्म हुए

सदस्य अभियान की मिटीगं से पहले सेना के अधिकारियों के निधन पर दुख जताया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये,देश के पहले चीफ़ आफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल विपिन रावत,पत्नी मधुलिका रावत,ब्रिगेडियर एल एस लिडर,लेफ़्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,नायक गुरसेवक सिंह,नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार,लासं नायक बी साई तेजा,हवलदार सतपाल पृथ्वी सिहं चौहान ( पायलट),के सिंह ( सह- पायलट)जुनियर वारंट आफ़िसर दास,ओर जूनियर वारंट,आफ़िसर ए, प्रदीप के निधन पर दुख जताया, 2022 के जो कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव है वो इस सदस्य भर्ती के आधार पर ही चुनाव सम्पन्न होंगे

एक बूथ कमेटी यूनिट से कम से कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाये

जी सकते हैं जिसकी उन पोलिंग  बूथ पर वोट होना अनिवार्य है इन 25 सदस्यों में से ही 2 डेलीगेट बनाये जायेगें। 5 रुपये में प्रति सदस्य के हिसाब से 25 प्राथमिक सदस्यों को 125 रुपये व 100 रुपये प्रीति डेलीगेट के हिसाब से 2 डेलीगेट के हिसाब को 200 रुपये यानि प्रत्येक 25 सदस्य के सेट के साथ 325 रुपये सदस्य शुल्क जमा कराना होगा सदस्य शुल्क नगद रुप में जमा कराना होगा।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल जी ने भाई चन्द्रमोहन जी को फ़ोन पर सदस्य अभियान की ज़्यादा से ज़्यादा सदस्य बनाने का दिया आश्वासन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,नगर परिषद के  पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल,राजनीतिक सचिव,हेमंत किंगर,पार्षद गोतम प्रशाद,पार्षद संदीप सोही,धार्मिक,समाजिक,व सिनीयर कांग्रेस नेता, विजय धीर, कुलदीप गर्ग, पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै, एडवोकेट नवीन बसंल,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका सिंह हुड्डा,कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रषाद, णदीप राणा पूर्व चेयरमैन,राज कुमार सैनी सरपंच रामगढ़,रवीन्द्र रिहोड शर्मा,इशाक अंसारी गाँव बिल्ला ,पवन कुमार टोका, पवन बिट्टू,जोगिन्दर सिंह कोट, सुखदेव सिंह नया गाँव,माडु खान गाँव टिब्बी , संदीप जलोली,क्रिशन खतोली,नरेश कुमार शर्मा गाँव डडारु,,सुरेश कुमार खगेसरां,महेन्द्र सिंह,राकेश गोयल,रनदीप सिंह पूर्व सरपंच,ओम सिंह पूर्व सरपंच,देवेंद्र शर्मा काला,अमरजीत सरपंच,सुरेंद्र सिंह,नायब सिंह गाँव बुगां,बुला राम गाँव रतेवाली,जसी, बबुल राणा,क्रिशना गाँव महेश पुर तामील कालोनी,रवीन्द्र सुल्तानपुर,शिटुं गाँव नगल,गुरजीत गाँव सुखदरशनपुर,सिह राम सरपचं भगवानपुर,दलजीत चेयरमैन गाँव भरेली,तेलु खान नम्बरदार,गुरनाम सिंह गाँव खेतरपाली,नरेश कामी गाँव सुंदरपुर,अछर सिंह गाँव मालवाली,सूरिंदेर सिंह सरपंच गाँव मानकीया , दलजीत सिंह गाँव भरेली,हाकम सिंह गाँव शामटू,राम प्रकाश सेक्टर 18 ,गुरमेल सिंह गाँव टोका, अजय सुद, युथ कांग्रेस नेता सुनील सरोहा,राजु धिमान।