Thursday, January 9

-पुलिस अधिकारियों ने दुर्गा शक्ति एप, महिला हेल्पलाईन नंबर 109 तथा 9464661091 की दी जानकारी

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में साईबर क्राईम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता पुलिस ग्रीफ काउंसिलर पचंकूला रेनु माथुर रही, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को साईबर अपराध की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साईबर अपराध एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर का उपयोग शामिल है। इसके माध्यम से डेटा और जानकारी का अवैध हस्तांतरण किया जाता है। साईबर अपराध एक दंडनीय अपराध है। इसके अंतर्गत धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साईबर स्टॉकिंग, अश्लील एक्सपोजर आदि आते हैं। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम में आई.टी. एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही करती है। आई.टी. एक्ट में जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। कम्प्यूटर दूरसंचार और इंटरनेट यूजर को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाईन नंबर 155260 है।
इस अवसर पर महिला पुलिस थाने की एसएचओ नेहा चौहान और एएसआई करमजीत कौर ने दुर्गा शक्ति एप की जानकारी दी। उन्हांेंने विद्यार्थियों को बताया कि दुर्गा शक्ति एप महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप लांच किया गया है। इस एप को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पर एक बार साईन-अप करना पड़ता है। यह एप डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाने से ही पीड़ित महिला को तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी समस्या के लिए महिला हेल्पलाईन नंबर 109 है। इसके अलावा मोबाईल नंबर 9464661091 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पस्तुत कार्यक्रम यौन उत्पीड़न विरोधी सेल की प्रभारी प्रो. डॉ. बिंदु और महिला प्रकोष्ठ की प्रभाारी डॉ. रागिनी के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में किया गया।

राजकीय महाविद्यालय कालका में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स, टीबी, रक्तदान, नशे विषयों पर प्रेरणादायक एवं आकर्षक पोस्टर बनायें।
कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब और रेडक्रास क्लब की प्रभारी श्रीमती नीतू चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया जबकि प्रो. डॉ. बिंदु और डॉ. गीतांजली निर्णायक मंडल के सदस्य रहे।
प्रतियोगिता में बीए प्रथम के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीएससी तृतीय के हर्ष ने द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की रोशनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का संभाला पदभार
– हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने श्री गोलन को विधिवत करवाया पदभार ग्रहण, दी शुभकामनायें और बधाई
– पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का करेंगे प्रयास -गोलन
–बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन विकास के लिये करेंगे कार्य

पंचकूला, 20 दिसंबर- पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने आज पशुधन भवन सेक्टर-2 में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता गोलन भी उनके साथ उपस्थित थी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने श्री गोलन को विधिवत उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें बधाई व शुभाकामनायें दी।
इस अवसर पर विधायक और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड के अध्यक्ष श्री राकेश दौलताबाद, विधायक और हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन के अध्यक्ष श्री नैनपाल रावत, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग और विधायक जोगी राम सिहाग और लक्ष्मण नापा भी उपस्थित थे।
श्री गोलन ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
श्री गोलन ने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन होेने के नाते वे बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन के विकास और कल्याण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक किसान है और पशुधन में होने वाली बीमारियों व समस्याओं और उनके निदान के बारे में भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये उनका समय पर टीकाकरण किया जाये। इसके अलावा पशुधन सुरक्षा और नस्ल सुधार पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायेंगे और राज्य में पशुधन विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ उन्हें और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये उचित दिशा निर्देश देंगे।
इस अवसर पर कृषि एवं कल्याण विभाग के निदेशक डाॅ. हरदीप सिंह, पशुपालन विभाग के महानिदेशक डाॅ. बीएस लोरा, पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री एसके भगौरिया और बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 2 पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते हुये, साथ है हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में मनाया जा रहा है “सु-शासन सप्ताह”-सुरेन्द्र सिंह यादव

-किसानों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविरों का किया जा रहा है आयोजन

पंचकूला, 20 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव“ के उपलक्ष में 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में “सु-शासन सप्ताह” मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज खण्ड बरवाला के गांव रिहोड़ व सुंदरपुर में आत्मा स्कीम के तहत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा खण्ड रायपुररानी के गांव नारायणपुर व शाहजहांपुर, मोरनी खण्ड के गांव भोज जब्बल और थंडोग तथा पिंजौर खण्ड के भवाना व तोरन गांव में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के परिसर में ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ तथा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्रदान करने के उद्वेश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर अंत तक इसी प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहंुच कर कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाए। कृषि विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया जाएगा।

गाय को कृषि से जोड़कर बढाई जा सकती है किसानों की आय – पुरूषोत्तम रुपाला

पंचकूला, 20 दिसंबर- केंद्रीय मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने और वहां पर गौ उत्पादों पर परीक्षण करने व उनका उत्पादन करने पर प्रशंसा की।
वे एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व पिंजोर-शिमला हाईवे पर हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र में बने उत्पादों के एक स्टाल का निरीक्षण कर रहे थे। इससे पूर्व चण्डीगढ स्थित हवाई अड्डे पहुंचने पर हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल और हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने पिंजौर में गो उत्पादों के स्टाल पर प्रदर्शनी के लिए रखे गौ उत्पादों की जानकारी हासिल की। उन्होंने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों की जमकर सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, कामधेनु गौशाला सेवा सदन की प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण बंसल, सचिव रोहित सिंगला, पुनीत जैन, कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र मलिक आदि ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल का स्वागत किया। इस अवसर पर गौशाला में बने उत्पाद गौशाला समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री को भेंट किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गौ आधारित खेती पर बल देते हुए कहा कि गाय को कृषि से जोड़कर किसानों की आय को बढाया जा सकता है। गाय से बने सभी प्रकार के उत्पाद पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बहुत ही उत्तम किस्म की खाद बनती है, जिसमें रसायनिक खाद से ज्यादा पैदावार क्षमता होती है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि गाय के गोबर से बनने वाली शुद्ध जैविक खाद का प्रयोग कृषि हेतु भूमि में करें।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के अनुसार गाय के दूध में कई तरह के खनिज तत्व पाए जाते हैं, जो कि जीवन में विकास के लिए अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भारतीय गोवंश की नस्ल सुधार कर दुग्ध का और अधिक उत्पादन बढ़ाए और साथ ही भारतीय गोवंश का संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों के लिए हॉस्टल बनाए जाने चाहिए ताकि शहरीकरण और एकल परिवार होने से जगह की कमी के कारण गोपालक गायों को अपने खर्चे पर इसमें रख सकें।