Thursday, January 9

एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल ने भी लक्की के संग किया चुनाव प्रचार 
चंडीगढ़। वार्ड नंबर-2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लक्की रोजाना डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे हैं , आज भी   एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल  के संग सेक्टर 7,8,9 में डोर टू डोर गए ,  उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इस समय भाजपा से तंग आ चुके हैं और वे अब बदलाव की मांग कर रहे हैं। लक्की ने कहा कि वे इसी वार्ड में पिछले कई साल से रह रहे हैं। लेकिन अभी यहां हालात काफी खराब हैं। मौजूदा भाजपा पार्षद ने वार्ड के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। यहां पार्कों का बुरा हाल है, मार्केट्स में गंदगी है और पार्किग व्यवस्था का भी हाल बेहद खराब है। लक्की का कहना है कि अगर वे पार्षद चुने गए तो सबसे पहले सेक्टर-7, 8 और 9 की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था को सुधारेंगे। लक्की ने कहा कि इस समय इन तीनों सेक्टरों की मार्केट में पार्किंग का बुरा हाल है। लोगों को गाड़ियां खड़ी करने में काफी दिक्कतें आती हैं। उनका कहना है कि वे इन तीनों सेक्टर की पार्किंग में डेकोरेटिव लाइट्स भी लगवाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर पार्कों की मेंटीनेंस करवाएंगे और सफाई में भी वार्ड को सबसे आगे रखेंगे।