Wednesday, January 8

वार्ड नं 3 के छोले भटुरे वालो के प्रधान भाई रमेश ,अशोक नाहंगा ,ओर बीजेपी के दीपक ,राजेश ,रजनीश ,रमेश ,जोनी ,राजिंदर ,व शिव सेना के सिटी उपप्रमुख बुधपाल  ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का खुल कर समर्थन दिया!
आम आदमी की लहर हैं ये:-
देर रात फेस 1 एक ओर नुक्कड़ मीटिंग रखी गईं, जिसमे भाजपा शिव सेना व छोले भटुरे की टीम के कई नेताओं ने कमल कुमार @ येँकी कालिया पर अपना विश्वास जताया,आज तक कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोग वँहा पिछले 30 साल से एक कार्यकर्ता भी नही बना वँहा पर उसी बीजेपी के गढ़ से हर रोज कोई न कोई आम आदमी पार्टी को जॉइन कर रहे है, बताया वार्ड  3 से आप के प्रत्याशी कमल  ने ।