Wednesday, January 8

    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला व उसकी टीम नें दिनांक 13 दिसम्बर को धर्मपुर कालौनी कालका में हुई चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कृष्णपाल उर्फ किशन पुत्र राजू वासी गाँव सुनार गाँव जिला बाको नेपाल हाल गाँव मानकपुर ठाकूर दास पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुष्पा रानी पुत्र सुनील कुमार वासी धर्मपुर कालौनी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाकं 13.12.2021 को वह काम करनें के लिए घर से बाहर गई हुई थी जब वह वापिस आई तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा मिला जो घर की अलमारी चैक करनें पर पाया गया कि घर से कुछ पैसें व एक मोबाईल चोरी किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।