Thursday, January 9

चण्डीगढ़ :

सुंदरनगर, मौलीजागरां पार्ट-2 में पिछले चार दिन से पानी की किल्लत चल रही है जिससे स्थानीय निवासियों में बेहद रोष है।आज पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी की अगुआई में लोगों आज भाजपा व प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारीयों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। तिवारी ने भाजपा पर जम कर हमला बोला व इसे जुम्मलेबाज पार्टी करार दिया। इस अवसर पर दीपचंद यादव, नूर मुहम्मद, राजिंदर यादव, बासमती, दिनेश कुमार व लालमति आदि शामिल रहे।