Thursday, January 9

पंचकूला :

सर्दी के मौसम में धुंध के समय सावधानपूर्वक वाहन चलाएं :- पुलिस कमीश्नर पंचकूला

पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह भा.पु.सें. नें कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के समय सावधानपूर्वक वाहन का प्रयोग करें, धुंध के समय ड्राईविंग करतें समय हमें ज्यादा अर्लट होकर वाहन चलानें की जरुरत है पुलिस कमीश्नर के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी में धुंध पडनी शुरु हो गई है और चालको सें अपील है कि वह सावधानपूर्वक होकर ड्राईविंग करें चाहे दो पहिया वाहन की हो, या चार पहिया वाहन की । क्योकि सर्दी के मौसम में वाहन चालक को ज्यादा अर्लट रहकर ड्राईव करनें की जरुरत होती है अक्सर सर्दी के मौसम में धुंध होनें के कारण सडक दुर्घटनाए ज्यादा होती है इस प्रकार की दुर्घटना सें बचनें के लिए पहलें ही खुद को जागरुक करकें सावधानीपूर्वक वाहन का प्रयोग करें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्नर नें कहा कि सर्दी के मौसम में सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें और किसी प्रकार का नशा करकें वाहन का प्रयोग ना करें, ना ही ड्राईविंग करतें समय किसी भी प्रकार से फोन का इस्तेमाल करें क्योकि मोबाईल का प्रयोग करनें से ड्राईव करतें समय ध्यान हट जाता है और इस प्रकार की लापरवाही सें सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है क्योकि इस प्रकार की लापरवाही सें आप खुद को और दुसरो की और अपनें परिवार की जिन्दगी को खतरें में डाल रहें है ।

इसके साथ ही कहा कि आप ट्रैफिक नियमों पालना ना करकें एक गैर जिम्मेवार नागरिक ना बनें और ड्राईव करतें समय जल्दबाजी में वाहन का प्रयोग ना करें क्योकि आपकी जिन्दगी से बेहतर कुछ भी नही है इस दुनिया में, सब कुछ तुम ही हो ।  क्योकि कुछ सडक दुर्घटना के मामलें जल्दी में अपनी जॉब, घर, ऑफिस, कालेज पहुँचनें के चक्कर में हम अपनें वाहन को स्पीड में चलातें है जिस वजह सें हम सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है । इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर यशदीप सिह नें कहा कि इस प्रकार की लापरवाही ना करें खुद को अपनें परिवार को दुसरो को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें बाल मजदूरी के मामलें में आरोपी को किया काबू  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 17 दिसम्बर को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें बाल मजदूर करवानें के मामलें में कार्यवाही करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान किशन पुत्र मुंशी राम वासी चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.07.2021 को चाईल्ड वैलफेयर कमेटी सैक्टर 01 पंचकूला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि चाईल्ड वैलफेयर कमेटी द्वारा औचक निरिक्षण हेतु कुछ दुकानदारो पर रेड की गई जहा पर एक दुकान पर दो बच्चें सें मजदूरी करवाना पाया गया । जो दुकान कृष्ण चिकन शाप चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर में दो बच्चो सें मजदूरी करवाता पाया गया । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 3,14 बाल मजदूर अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 17 दिसम्बर को आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यवाही अमल लाई गई ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब की चैकिंग हेतु चलाया स्पेशल अभियान

  • अवैध कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
  • कोविड-19 जारी निर्देशो की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत होगी कार्यवाही

पंचकूला :

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब में अवैध गतिविधियो पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो अभियान हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को रात्रि 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजे तक कैफे, रेस्टोरेंट तथा पब चैक कियें जायेंगें और थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी की जायेगी और नाकाबन्दी करकें वाहनों को चैक किया जायेगी अगर इस दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जानें पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और इसके साथ कोविड-19 के तहत निर्देशो की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और अवैध कैफे/रेस्टोरेंट पाए जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस अभियान के दौरान सभी पुलिस थाना अधिकारी, कर्मचारी तथा क्राईम ब्रांच युनिट द्वारा भी चैकिंग नाकाबन्दी की जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि अवैध रुप शराब बिक्री या सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना इत्यादि अपराधो को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

इस अभियान के तहत कल दिनांक 17/18 की रात्रि को पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नाकाबन्दी करतें हुए 474 गाडियो को चैक किया गया औऱ इसके साथ ही 74 कैफे/रेस्टोरेंट/पब इत्यादि चैक कियें गयें इसके साथ ही कोविड-19 के मास्क ना पहननें में लापरवाही बरतनें वालें 74 व्यक्तियो को चालान किए गयें ।

इस अभियान के तहत सभी थाना युनिट से पुलिस कर्मचारी व आई.टी.बी.पी फोर्स भी मौजूद रही और इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियो द्वारा भी चैक किया गया ।

पंचकूला :

  • पुलिस और जनता के आपसी तालमेल से ही रुक सकेंगे अपराध । एसीपी उमेद सिह
  • ए.सी.पी. पंचकूला नें जनता के आपसी तालमेल हेतु सकेतडी में आयोजित बैठक

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार ए.सी.पी पंचकूला उमेद सिहं द्वारा मन्सा देवी पंचकूला थाना के अधीन क्षेत्र गांव सकेतडी में आमजन के साथ पुलिस एवं जनता के आपसी तालमेल एवं अच्छे सम्बन्ध हेतु मीटिंग की गई । जो मीटिंग लेते हुए ए.सी.पी पंचकूला नें कहा कि अगर जनता पुलिस का साथ दे तो अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है क्योकि इससें पहलें भी जनता के सहयोग सें पुलिस नें अपराधो अकुंश लगाया है और अपराधो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को काबू किया है ।

 इसके अलावा ए.सी.पी नें कहा पुलिस जनता के साथ समय समय पर बेहतर तालमेल बनाने के लिए उनके साथ लगातार बैठक करेगी । इसका मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना और शांति व्यवस्था कायम करना है । इसके लिए थाना और चौकी स्तर पर पीस कमेटी के साथ बैठक की गई है । इसमें पीस कमेटी के सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल किए गये । इस कमेटी द्वारा पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव ,विचार विमर्श करेगी । ताकि पीस कमेट के द्वारा अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सके है यहा तब मुमकिन है जब पुलिस एवं आम जनता के बीच का संबंध मधुर होगें । दोनों के बीच समन्वय के आधार पर ही अपराधो पर नियंत्रण पाया जा सकता है ।

इस सम्बन्ध में कल दिनांक 17 दिसम्बर को गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों से बातचीत के दौरान विचार विमर्श किया गया और कुछ पुलिस की कार्रवाई और कुछ जनता के छोटे-मोटें झगडों या अन्य समस्याओ पर चर्चा की गयी । इस मीटिंग के दौरान लोगो नें अपनी समस्याए भी अवगत करवाई ।

इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें । इसके अलावा

लोगों को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया । ए.सी.पी नें लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे नशे से बिल्कुल दूर रहें । गांजा, इंजेक्शन और शराब के सेवन से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है, अपितु धन की बर्बादी होती है । ऐसा इंसान समाज की नजरों में गिर जाता है । इसलिए नशे का कोई भी इस्तेमाल भूलकर न करें ।और ए.सी.पी पंचकूला नें लोगों से आग्रह किया कि जो भी अवैध रुप से नशा बेचने वाले की जानकारी पुलिस दे ताकि अवैध नशे के कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सकें

इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें आयोजित बैठक के दौरान मौजूद लोगो को साईबर क्राईम से बचनें के लिए भी जागरुक किया कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा काल, मैसेज, के माध्यम से किसी प्रकार के लालच में ना आकर अपनी किसी प्रकार की बैंक डिटेल या कोई फोन पर प्राप्त OTP किसी के साथ सांझा ना करें ।