18 दिसंबर 2021 को पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है। आज शनिवार को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है। आज ही पूर्णिमा की तिथि आरंभ होगी।
नोटः आज श्री दत्तात्रेय जयन्ती है। पंचांग के अनुसार दत्तात्रेय जयंती मार्गशीर्ष माह में पूर्णिमा के दिन पड़ती है। इस बार ये तारीख 18 दिसंबर शनिवार को है। भगवान श्री दत्तात्रेय को त्रिमूर्ति अर्थात् ब्रह्मा, विष्णु और महेश का संयुक्त अवतार माना गया है। मान्यता है कि दत्तात्रेय ने 24 गुरुओं से ज्ञान प्राप्त किया है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 7.25 तक है),
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रोहिणी दोपहर 01.49 तक है,
योगः साध्य प्रात काल 09.12 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.12, सूर्यास्तः 05.23 बजे।