Thursday, January 9
  • अनूप गुप्ता ने सेक्टर 21 ए, 18 में किया चुनाव प्रचार
  • सर्दी में भी गरमा रहा चुनावी माहौल

चंडीगढ़:

नगर निगम के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव में यहां अब गिनती के  दिन शेष बचे हैं, वहीं उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की समय सीमा भी 21 दिसंबर शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी वहीं अब मौसम में ठंडक ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है, और इस सर्दी के मौसम में चुनावी माहौल भी गरमाने लगा है। सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए, पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के मद्देनजर वार्ड नंबर 11(सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21) से भारतीय जनता पार्टी के युवा, कर्मठ और झुझारू प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने भी प्रभु चरणों मे माथा टेक और अपने माता नीलम गुप्ता जी का आशीर्वाद ले आज अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने सेक्टर 21 ए में निवर्तमान आशा जसवाल के मार्गदर्शन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साध उनसे कमल के फूल वाले बटन को दबाअपने हक में मतदान करने की अपील की। वहीं लोगों ने भी ठंड को दरकिनार कर घरों से बाहर आकर अनूप गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया और भरपूर सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

    इसके साथ साथ आज सेक्टर 18 में अनूप गुप्ता के समर्थन में सुभाष प्रॉपर्टीज द्वारा एक नुक्कड़ बैठक का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ मीटिंग में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित थे। संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। नगर निगम में रहते हुए उनके मेयर और पार्षदों ने शहर के विकास की ओर ध्यान नही दिया। जिसके चलते शहर की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार भी निगम चुनाव में शहर की जनता से झूठे और लुभावने वादे कर रही है, जो कि कभी भी पूरे नही किये जायेंगे। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो देश और जनहित के बारे मे सोचती है।अनूप गुप्ता ने वार्ड में हेल्पलाइन सुविधा  का आश्वासन दिया ताकि समस्याओं का हल तुरंत किया जा सके ।