हुड्डा ने पार्टी में शामिल नेता का किया स्वागत, पूर्ण मान-सम्मान का दिया आश्वासन
17 दिसंबर, चंडीगढ़ः
चरखी दादरी से तीन बार विधायक और एचपीएस के सदस्य रहे गणपत राय के पुत्र विनोद भूषण ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर चरखी दादरी से पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान और उनके पुत्र सुनील सांगवान, करतार सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र रंगा, बलजीत सिंह, नरेश कुमार, अनिल हुड्डा, सुनील कुमार, राहुल, समीर, सतबीर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए नेता का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
बवानीखेड़ा विधानसभा के तिगड़ाना निवासी और लोक निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता विनोद भूषण ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी सेवाकाल में कोरोना से बचाव और इलाज के लिए रिकॉर्ड 20 दिनों में 500-500 बेड के कोविड अस्पताल पानीपत और हिसार में स्थापित करवाए। साथ ही समाजिक संगठनों से जुड़कर कई राज्यों में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान चलाया। बहुजन सोशल फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए उन्होंने देशभर में सेमिनार के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया। साथ ही गरीब परिवारों को मुफ्त कानूनी और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई।
विनोद भूषण ने कहा कि जनसेवा की यह प्रेरणा उन्हें उनके पिताजी श्री गणपत राय जी से मिली। भविष्य में भी वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में समाजसेवा का कार्य पूरी लगन और निष्ठा से जारी रखेंगे।