Thursday, January 9

पंचकूला :

महिला पुलिस पंचकूला नें साईबर क्राईम से बचनें के लिए विशेष अभियान की शुरुआत करते हुए किया जागरुक 

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साईबर क्राईम से बचनें के लिए महिला थाना पंचकूला प्रबंधक निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा विशेष साईबर क्राईम सें बचनें के लिए और महिला विरुद्व् अपराधो की रोकथाम हेतु गर्वमैन्ट कालेज कालका पंचकूला में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया ।

जिस कैम्प के दौरान प्रबंधक महिला थाना पंचकूला निरिक्षक नेहा चौहान नें बताया कि आज कल बढतें इंटरनेट और मोबाईल के प्रयोग से कुछ साईबर क्रिमनल भोलें भालें लोगो का बेवकूफ बनाकर उसके साथ पैसें बारें धोखाधडी करतें है जिस धोखाधडी से बचनें के लिए हमें साईबर क्राईम के प्रति जागरुक रहकर सावधान रहना चाहिए । इसके अलावा कहा कि कुछ साईबर क्रिमनल आपको काल करकें किसी प्रकार का प्रलोभन देकर आपके साथ धोखाधडी करतें है या किसी प्रकार से आपके फोन पर मैसेज या लिंक भेजकर आपको प्रलोभन देकर आपके साथ धोखाधडी करतें है इस प्रकार के साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को जागरुक रखें और किसी भी अनजान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी. किसी के साथ शेयर ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर अपनें फोन पर किसी प्रकारी की एनी डैस्क जैसी एपलिकेशन इन्सटाल करें और ना ही किसी अन्जान व्यकित के द्वारा किय गई काल के माध्यम से किसी के बहकावें में ना आए कुछ साईबर क्रिमनल आपको कहेंगें कि मै आपके खातें में पैसें ट्रासंफर कर रहा हुँ और मै कल लें लूँगा या किसी को देनें है आप दे देना इस प्रकार की किसी प्रलोभन ना आएं ये सभी साईबर क्रिमलन है इनसे बचकर रहें खुद को जागरुक ऱखे और अपनें परिवार को भी इस बारें जागरुक करें ।

इसके साथ ही ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथुर व दुर्गा शक्ति की टीम नें द्वारा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालेज में महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जागरूक करना भी हमारी पहली प्राथमिकता है । इसलिए बेझिझक होकर बेटियां अपने हुनर का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें और समाज उन्हें आगे बढऩे में हर कदम पर उन्हें सहयोग दें । उन्होंने कहा कि महिलाएं व छात्राएं स्वयं को सुरक्षित समझे और जरूरत पडऩे पर किसी भी समय महिला हेल्पलाइन 1091 व 112 डायल पर संपर्क कर सकती है । इसके अलावा अपनें फोन में एंड्रॉयड एप दुर्गा शक्ति के एप के माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकती है इसके साथ ही कहा कि महिला सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या होनें पर दुर्गा शक्ति एप पर मौजूद बटन दबानें पर कुछ ही पलों में आपकी सहायत के लिए पुलिस आपके पास पहुँचगी ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में जाली दस्तावेज तैयार करनें वालें को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज मुकेश कुमार व उसकी टीम नें जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में जाली दस्तावेज तैयार करनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अथर अली वासी इकबाल नगर मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आर0पी0ओ0 कार्यालय द्वारा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला की सुरक्षा शाखा में तसदीक करवानें हेतु आवेदक मुस्तफा कमाल पुत्र सोनली वासी बरवाला जिला पंचकूला का पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुआ जो दिनाक 12.12.2020 को थाना चंडीमंदिर, पचंकूला से बाद तसदीक वापिस सुरक्षा शाखा मे प्राप्त हुआ था जिसको दिनाक 13.12.2020 को सुरक्षा शाखा द्वारा आर0पी0ओ0 कार्यालय, चण्डीगढ को आनलाइन अग्रेसित कर दिया गया था । आवेदक मुस्तफा कमाल पुत्र सोनली द्वारा जाली आवेदन के साथ जाली दस्तावेज तैयार करकें सल्गन कियें हुए थे जो जाली पेन कार्ड तथा जाली आधार कार्ड सलग्न कियें हुए थें जिसनें अपना पासपोर्ट बनवाने के लिये आर०पी०ओ०, चडीगढ मे आवेदन के समय दिये गये थे । जबकि तसदीक अनुसार मुस्तफा कमाल इस पते पर रहना नही पाया गया है । आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468,471,120-बी भा0द0स0 वा धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए जाली दस्तावेज तैयार करकें देनें वालें उपरोक्त आरोपी अथर अली वासी इकबाल नगर मेरठ उतर प्रदेश को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जो पुछताछ उपरान्ता आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार :- जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में अब तक तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला :

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन  37 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नांके लगाकर, 1328 वाहन जांचे

                     माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

 जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा  दिनांक (16/17.12.2021 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

 जिला पचंकूला के पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 58 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया ।

इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1328 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 329 टु-व्हीलर, 592 फोर-व्हीलर, 268 लाईट व्हीकल, 139 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 18 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें गयें और व इसके अलावा कोविड-19 के तहत मास्क का प्रयोग ना करनें वालें 55 लोगो का चालान कियें गयें । तथा इसके साथ ही ड्रंकन ड्राईविंग का नाका लगाकर 18 लोगो का चालान किये गये और नाईट चैकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ क़डी कार्यवाही करतें हुए 7 आरोपियो को अलग अलग स्थान से जुआ राशि 10430/ रुपयें सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई इसके साथ ही पंचकूला पुलिस नें रात चैकिंग के दौरान व्हीकलों को सर्दी के मौसम में धुंध के कारण सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप भी लगाई गई और इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें नाईट डोमिनेशन चैंकिग के दौरान 7 जुआरियो को अलग अलग स्थान सें 10430 रुपयों सहित किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस महानिदेश श्री पी.के. अग्रवाल भा0पु0सें0 के आदेशानुसार सभी जिला में नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान चलाया गया जिला पंचकूला पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह व डिप्टी पुलिस कमीश्नर श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में 16/17 दिसम्बर की रात्रि को रात 10.00 बजें से लेकर सुबह 4.00 बजें तक नाईट डोमिनेशन चैकिंग की गई । नाईट डोमिनेश के दौरान 37 जगहो पर नाकाबन्दी करकें आनें जानें वाहनों को चैक किया गया और एरिया में गस्त पडताल की गई जो दौरानें गस्त पडताल पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा अलग अलग जगहो पर जुआ खेलनें वालें 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान डोजी राम पुत्र होती राम वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर, कमल उर्फ बन्टी पुत्र धुम सिह वासी मौली चण्डीगढ, यशु पुत्र राम चन्द्र वासी सैक्टर 04 पंचकूला , मोनू पुत्र राम अवध वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17,विशाल पुत्र हरी सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, अमरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी राम नगर खौली पिन्जौर , शम्मी पुत्र काका राम वासी खटीक मौहल्ला कालका तथा सन्जय अहीर पुत्र तुलसी राम वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से अलग अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद 10430/- किए गयें और आरोपियो के खिलाफ अलग अलग पुलिस थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।