चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 3 के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया को बापूधाम में हर वर्ग और समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को कालिया ने बापूधाम के मंदिर और मस्जिदों में शीश नवाया। कालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो हर धर्म को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में लोगों को धर्म के नाम पर आपस में बांटने का काम किया है। लेकिन इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी और इन्हें सत्ता से बाहर करेगी।