हिमाचल के बाद अब चंडीगढ़ की जनता भाजपा का मान-मर्दन करेगी : स. तलविंदर सिंह
मनीमाजरा :
यहां स्थित वार्ड नं. 6 (शिवालिक एन्क्लेव, शांति नगर, राजीव विहार, गोविन्दपुरा, माड़ीवाला टाउन, उप्पल मार्बल व मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स) से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर भाग्य आजमा रहीं निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत कौर ने आज भाजपा व पार्टी के निवर्तमान पार्षद जगतार जग्गा पर करारा हमला बोला। हरप्रीत कौर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वार्ड 6 में हुई फ्लॉप जनसभा भाजपा व उसके पार्षद जग्गा की कारगुजारी का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि वार्ड छह के मेन मार्किट काम्प्लेक्स में हुई सीएम ठाकुर की जनसभा में आमजन आने को तैयार नहीं हुए जिससे भाजपा की कथित लोकप्रियता के दावों की धज्जियाँ उड़ गईं।
उनके पति तलविंदर सिंह ने कहा कि आज की जनसभा के फ्लॉप शो से जगतार सिंह जग्गा व उनकी उम्मीदवार पत्नी द्वारा किये जा रहे दावों-वादों की सरेआम पोल खुल गई है व हिमाचल के बाद अब चंडीगढ़ की जनता भाजपा का मान-मर्दन करेगी। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ जनता का अपार समर्थन मिल रहा है व यहाँ से उनकी जीत तय है।