Thursday, January 9

चंडीगढ़ :

वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने अपने वार्ड में जब डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया तो लोगों की एक ही समस्या सामने आई। लोगों ने उन्हें बताया कि गारबेज कलेक्शन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि एक तो गार्बेज कलेक्शन के नाम पर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं और उल्टा कोई भी कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आता बल्कि लोगों को खुद जाकर कूड़ा फेंकना पड़ता है। लोगों ने बताया कि जो लोग ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं उनके लिए तो कोई समस्या नहीं है लेकिन जो लोग ऊपर की मंजिलों में रहते हैं उनके लिए नीचे आकर कूड़ा फेंकना काफी मुश्किल होता है। कई बुजुर्ग तो ऐसे होते हैं जो चल भी नहीं सकते और उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रीमा महाजन ने आश्वासन दिया कि अगर वे पार्षद चुनी जाती है तो गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था में सुधार लाएंगी।