कैप्टन ने खुलासा किया कि भाजपा और संयुक्त अकाली दल के बीच गठबंधन का उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा। उनकी पार्टी भाजपा के इस गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए लगातार प्रयास कर रहे कैप्टन अब तक नई दिल्ली के कई चक्कर लगा चुके हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे। कैप्टन ने अब साफ किया है कि भाजपा का पहला प्रयास संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का है। कैप्टन ने कहा कि इस गठबंधन में तीनों पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर परस्पर समझौता करेंगी।
सारिका तिवारी, चंडीगढ़/पंजाब :
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अब चौथा कोण भी तैयार हो गया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुरुवार (16 दिसंबर) को ही दिल्ली पहुँच गए थे। बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने भी कहा है कि बीजेपी और पंजाब लोक कॉन्ग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने कहा, ”आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूँ कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बँटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।”
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस गठबंधन के साथ चुनाव जीतने का दावा किया। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ”हम 101% परसेंट चुनाव जीतने जा रहे हैं जब भी सीटों का बँटवारा होगा विनेबिलिटी सबसे बड़ा और एकलौता फैक्टर होगा। उसके बीच में सीट वाइज डिस्कशन होगी और सीटों का समझौता होगा।”
साथ ही भाजपा ने भी इस गठबंधन पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद गजेंद्र सिंह शेखावाटी ने कहा, “7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं पुष्टि करता हूँ कि भाजपा और पंजाब लोक कॉन्ग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट शेयर जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।”
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कॉन्ग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था। वहीं पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।