Friday, January 10

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 15 दिसम्बर को उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र नैब सिह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त आदेश  माननीय अदालत श्रीमति गीताजंली गोयल SDJM/KALKA से आरोपी सतनाम सिह पुत्र नैब सिंह गांव करणपुर थाना पिजौंर जिला पचंकुला द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के पी0ओ0 घोषित किया गया जिस आदेशो के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जोर में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें मे आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 15 दिसम्बर को उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र नैब सिह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त आदेश  माननीय अदालत श्रीमति गीताजंली गोयल SDJM/KALKA से आरोपी सतनाम सिह पुत्र नैब सिंह गांव करणपुर थाना पिजौंर जिला पचंकुला द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के पी0ओ0 घोषित किया गया जिस आदेशो के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जोर में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें मे आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला :

यातायात पुलिस पचंकूला नें  रिफलैक्टर टेप लगाकर सन्देश देते हुए कहा कि कोहरे के दौरान यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें: ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शहरी ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा सर्दी में कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शहरी यातायात पंचकूला की टीम द्वारा वाहनो पर रिफैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया गया और कहा कि सर्दी में धुंध के कारण वाहन चालको को खास सर्तकता बरतनें की आवश्यकता है ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । सड़क हादसों से बचने के लिए ऐहतियात बरतना जरूरी है।  इनसे न केवल सड़क हादसे टल सकते हैं, बल्कि कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सकता है ।

—-इस सम्बन्ध में यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली अन्य व्यावसायिक वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध में चलते अपनें वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगानी चाहिए ताकि सडक दुर्घटनाओ में कमी आ सकें ।

—इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोहरे के दौरान यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें । कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें । इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें । घने कोहरे में सड़क पर दायीं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरूर लगाएं । कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें । वाहन में फॉगलाइट जरूर लगवाएं । लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते समय सड़क के दोनों ओर जरूर देखें । और कोहरे के दौरान वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें । ओवरलोड कर वाहन न चलाएं । वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें । वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें । क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं । नशा कर वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें । वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं, विश्राम कर लें ।

पंचकूला पुलिस नें अवैध असला पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें अवैद असला के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गौरव उर्फ रोडा पुत्र शीशपाल वासी गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करतें हुए गाँव खटौली जिला पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि वाछित आरोपी अकिंत राणा वासी गाँव सुलतान पुर जिला पंचकूला अपनें साथी जोनी पुत्र श्यामलाल के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव नटवाल सें खटौली की तऱफ असल लेकर किसी वारदात को अन्जाम देनें के लिए जा रहें है जो पुलिस नें मुखबर की सूचना पर दिनाक 04.07.2021 को दोनों आरोपियो को मोटरसाईकिल सहित काबू किया था और काबू कियें हुयें व्यकितो के पास सें अवैध पिस्टल एव 04 जिन्दा रौंद सहित बरामद कियें गयें थें जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में 25-54-59 शस्त्र अधिनियम व 34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त पिस्टल को उपलब्ध करवानें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 15 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आज पेश अदालत आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी को कल दिनांक 15 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर आज दिनांक 16 दिसम्बर को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया