Friday, January 10

चंडीगढ़ :

एम एस एंटरटेनमेंट की ओर से होगा  आयोजित ‘ब्यूटी पीजेंट  मिस एंड मिसेज इंडिया  ग्लैमर आफ दी क्वीन 19 दिसम्बर को । वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर  अलग अलग राउंड्स में सलेक्ट हुई टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स  टाइटल क्राउन के लिए कैट वॉक करेंगी , जानकारी दी आयोजक मीत संधू ने ।  इस पीजेंट में  पंजाबी फिल्मों से सेलेब्रिटी गेस्ट  जसजोत गिल नवी संधू जस ग्रेवाल भी मौजूद रहेंगे । विशिष्ट अतिथि होंगे साहिल गोयल, दिनेश , राशि कपूर , रेणु ,शिनी गुप्ता, शगुन शर्मा , साइमन कम्बोज, मीनाक्षी, शिल्पा शर्मा ,लीजा कक्कड़ ,नवजोत कौर , विपुल बब्बर  भी शिरकत करेंगी ।