Saturday, July 12

Chandigarh 16 Dec:

नगर निगम चुनाव प्रचार को सिर्फ 6 दिन बचे हैं , सभी प्रत्याशी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं,  वीरवार सुबह से ही अनूप गुप्ता अपने परिवार के साथ वार्ड अलग अलग सेक्टरों में डोर टू डोर प्रचार में जुट गए । अनूप को सीनियर सिटीजन का विशेष आशीर्वाद मिला , अनूप गुप्ता ने कहा कि वार्ड के सीनियर सिटीजन व महिलाओं का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद उनके परिवार को मिल रहा है । अनूप ने कहा कि निवर्तमान पार्षद द्वारा  विकास के सराहनीय  कार्य  किए गए हैं व उनकी यह कोशिश रहेगी कि जो विकास कार्य उन्होंने शुरू किए हैं उन सब को वह पूरा कर पाए व विकास को सतत जारी रखें । अनूप ने सभी बुजुर्गों व महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी सेवा में वह  24 घंटे  उपलब्ध रहेंगे