चंडीगढ़
सेक्टर 7 ढाबा में पत्रकारों से रूबरू हुईं राखी हुंदल व उन्होंने बताया कि बब्बू मान तो बब्बू मान, उनका भुलेखा भी उनके फैंस के लिए कितना मूल्यवान है ।जानी मानी गायिका व अदाकारा राखी हुंदल के हॉल ही में रिलीज हुए वीडियो ट्रैक को विश्व भर से खूब सराहा जा रहा है , कुछ ही दिनों में मिलियन से अधिक लोग अपना प्यार इस गीत पर न्यौछावर कर चुके हैं । *भुलेखा मान दा* , ट्रैक को राखी हुंदल ने अपनी सुरीली आवाज दी है , गीत के शब्दों को पिरोया है वीर पाल कौर थिंद ने , संगीत कुलजीत सिंह का है , वीडियो डायरेक्शन बाबी बाजवा की है व स्पीड रिकार्ड व पवन चोटियां के बैनर तले , राखी हुंदल व जसकरन पर फिल्माया गया यह गीत चंडीगढ़ के आस पास खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले राखी हुंदल ने सुरिंदर छिन्दा के साथ यारां दा ट्रक बलिए में अदाकारी के जलवे बिखेरे थे व अब गायकी में नए आयाम स्थापित कर रही है।