Friday, January 10

पंचकुला:

पंचकूला पुलिस नें दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें कल दिनाकं 14 दिसम्बर को दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक मामलें में दिनांक 13.12.2021 को महिला थाना पंचकूला मे पीडीता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.12.2021 को पीडिता नें अपनी माता को बताया कि उपरोक्त व्यकित नें दिनांक 10.12.2021 पीडिता को किसी बहानें सें दुसरें स्थान पर लें गया जहा पर आरोपी नें पीडिता के साथ दुष्कर्म करनें की कोशिश की औऱ जान सें मारनें की धमकी दी ।  जिस बारें महिला थाना पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 376/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में कडी तत्पर्ता सें कार्यवाही करतें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकुला:

क्राईम ब्रांच सैक्टर पंचकूला नें घर से जेवरात व पैसें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें घर से पैसें व जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान साबर पुत्र मक्खन वासी रिषी नगर कालौनी बगंला बस्ती शाहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 32 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संजोगता वासी गांव मौली पंचकूला के द्वारा दिनांक 30.06.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त हुई कि दिनाक 29/30.06.2020 की रात्रि को जब वह अपनी परिवार सहित सो गयें थें जिन्होनें सुबह उठकर देखा तो घर मे सामान बिखरा पडा मिला जो चैक करनें पर ट्रकं के अन्दर सें सोना चाँदी के जेवरात व पैसें नकदी गायब मिली जिसको की अन्जान व्यकित कें द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380/511 IPC के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकला को द्वारा उपरोक्त मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।