बॉलीवुड से भी बेहतर टेक्नोलॉजी से बनेगी ‘प्रोफेसर’ , पोस्टर रिलीज
Chandigarh 15 Dec :
प्रोफेसर पंजाबी फिल्म के पोस्टर रिलीज के मौके पर एक्टर करतार चीमा ने बताया कि प्रोफेसर फ़िल्म का निर्माण बॉलीवुड से भी बेहतर तरीके से होगा , मुझे अक्सर मुंबई के कलाकार मित्रों द्वारा पंजाबी फिल्मों की तकनीक के बारे में पंजाबी सिनेमा में निर्माण को लेकर सवालिया निशान पर गुस्सा भी आता है लेकिन प्रोफेसर के जरिये हम बॉलीवुड को दिखाएंगे की पंजाबी सिनेमा भी अब किसी से कम नहीं। बालीवुड वाले शायद भूल गए हैं, उनको याद कराएंगे कि बालीवुड की जडें भी पंजाब में ही हैँ और मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री भी पंजाबियों ने ही जाकर इतनी बड़ी की है।
पोस्टर रिलीज के मौके पर करतार चीमा, डायरेक्टर गौरव सरां, राइटर इंद्रजीत मोगा व प्रोड्यूसर दिलकरन सरां , जस्सी धालीवाल आदित्य अग्रवाल व पूनम पवार मौजूद रहे प्रोजेक्ट को गैरी डडवाल मैनेज करेंगे व लाइन प्रड्यूसर नवनीत बुट्टर व नितिन सहोता भी मौजूद रहे । ई पी की जिम्मेदारी बिक्रमजीत सिंह व सुखपाल सिंह चीमा की रहेगी