Friday, January 10

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा कें आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीली दवाईया, नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निरीक्षक मोहिन्द्र सिहं व उसकी टीम नें कल दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र साहिब सिहं वासी सुरतखेडा हरदोई उतर प्रदेश हाल अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला में गस्त पडताल करतें हुए मौजूद थें तभी वहा पर गली के सामनें से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछें की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करकें पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता नरेन्द्र सिह पुत्र साहिब सिह उपरोक्त बतलाया तभी उस व्यकित नें पुछताछ कें दौरानें अपनी जेब कुछ पदार्थ निकालक फैकनें की कोशिश करतें हुए को काबू करकें चैक करनें पर नशीला पदार्था गान्जा शिनाख्त हुआ । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया ।