पंचकुला:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध रुप में शराब की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें कडी कार्यवाही करतें हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र पुरण चन्द वासी उतरल मधो कांगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम दिनांक 12.12.2021 को शाय करीब 9.00 बजें आबकारी निरिक्षक पंचकूला की टीम के साथ “Bar,s a Chicha” रेस्टोरेन्ट में चैकिंग की गई जहा पर कुछ लोग शराब पी रहें थें जब टपुलिस टीम द्वारा शराब पिलाने लाईसैंस मांगा तो लाईसैंस दिखाने में असमर्थ रहा । इसके साथ मौजूद आबकारी टीम द्वारा रेस्टोरेन्ट की तलाशी ली तो वहां से 17 बोतल बीयर किंगफिसर तथा 2 बोतल लैम्पस सोरे पाई गई जो सभी बोतलो को कब्जा में लेकर मैनेजर को से गिरफ्तार किया गया और आरोपियो कें खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 61- (4)- 1A -2020 पजांब आबकारी अधिनियम एव हरियाणा सशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को मौका सें अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।