पंचकुला :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला इन्सपैक्टर सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपहरण करनें व मारपीट , जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में चार आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सोनू गुप्ता पुत्र मुन्ना वासी सैक्टर 15 पंचकूला , सोनी अडारी पुत्र यमलाल वासी सैक्टर 12 पंचकूला , अशोक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला तथा अमित मिश्रा पुत्र फुलचंद मिश्रा वासी गांव दिशनी जिला प्रतापगढ हाल अभयपुर सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोशन पुत्र युवराज वासी गांव परसा जिला दांग नेपाल हाल किराएदार गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकुला नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 22 चण्डीगढ मे कुक का कार्य करता हुं और दिनांक 12.12.2021 को समय करीब 2.15 पी.एम पर जब वह अपने दोस्त कर्ण के साथ फेस-1 पंचकूला में बने पार्क मे बैठें तभी कुछ देर बार वहां पर सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिह @ मानव, सोनू नेपाली व एक अन्य गाडी में आएं और शिकायतकर्ता को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारते पीटते हुए पिंजौर से नालागढ रोड पर गोदाम के बेसमैन्ट मे ले गये जहां उन्होने शराब पी औऱ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की औऱ नग्न अवस्था में विडिया भी बनाई गई । जो कि किसी वहा सें छुटकर बाहर आ गया और तभी उन्होनें वह भागतें हुए शिकायतकर्ता को जान से मारनें की धमकी दी गई । जिस बारें पुलिस थाना में सूचना प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,365,506 IPC व 66 E It Act 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त चार आरोपियो को कल दिनांक 13 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।