4 दिसंबर 2021, दिन मंगलवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि 23.35 बजे तक फिर द्वादशी तिथि लग जाएगी. अश्विनी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.55 से 12.37 बजे तक बजे तक।
नोटः आज मोक्षदा एकादशी व्रत तथा श्री गीता जयंती है। मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा और मोक्ष पाने के लिए व्रत किया जाता है. मान्यता के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः एकादशी
रात्रिः 11.36 तक है,
वारः मंगलवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 04.24 तक है,
योगः परिघ प्रातः काल 06.29 तक,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मेष,
करणः वणिज,
सूर्योदयः 07.10, सूर्यास्तः 05.21 बजे।
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,