Friday, January 10
  • प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 13 दिसंबर:

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल में श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सथान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय कन्या विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की लक्षमी को प्राथम, सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए की पिंकी को द्वितीय तथा राजकीय आदर्श विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 की सारिका को तृतीस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार निंबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की छात्रा जूली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 की यशिका व राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 की पायल को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता श्लोक उच्चारण तथा भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गायन भी किया गया।