डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का सन्देश देते हुए आयोजित की मैराथन
पंचकुला:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन पंचकूला द्वारा पुलिस लाईन पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का सन्देश देते हुए मैराथन आयोजित की गई जिस मैराथन को ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा ह0पु0सें द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल श्री मति उपासना नें ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा का स्वागत करतें हुए कहा कि घरों में एसी, फ्रिज से निकलने वाली जहरीली गैसें और बिजली के अधिक इस्तेमाल से पर्यावरण पर बोझ बढ़ता जा रहा है । इस वजह से बिजली की बचत और फ्रिज, एसी जैसे घरेलू उपकरणों के सही इस्तेमाल से हम काफी कुछ बचा सकते हैं । इसलिए हमें ऊर्जा बचाकर, भविष्य को सुरक्षित कर सकतें है ।
इसके साथ ही स्कूल के नर्सरी के बच्चो नें ड्राईविंग बनाकर ऊर्जा बचाओ, का सन्देश भविष्य सुरक्षित करो का सन्देश दिया इसइस कार्यक्रम श्रीमति जसकिरण हरिका ,औऱ रोटरी क्लब चण्डीगड श्री जे.एस बावा, श्री जतिन व अन्य पुलिस कर्मचारी मोजूद रहें ।