बापू धाम में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा
चंडीगढ़ :
दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने आज बापू धाम कालोनी में चंडीगढ़ में लगे कूड़े के अंबार व दिन ब दिन बढ़ते टैक्सों के लिए भाजपा की सांसद किरण खेर की खूब खिंचाई की , उनका कहना था कि सांसद व मेयर दोनों ही भाजपा के होने के बावजूद चंडीगढ़ की स्वच्छता रैंकिंग 66 पहुंच गई । हुसैन ने बापु धाम में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव की बात की व आश्वासन दिया कि आप बापू धाम में अच्छे स्कूल ,मोहल्ला क्लिनिक खुलवयेगी। आज के कार्यक्रम में खास तौर पर भाजपा की जानी-मानी कार्यकर्ता निर्मला ठाकुर उर्फ पिंकी अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई उनके साथ जीतू जितेंद्र रमेश संजय राजेंद्र आदि कई भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी में शामिल हुए , प्रोग्राम दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में आयोजित विशाल जनसभा में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड 3 से प्रत्याशी कमल कुमार @यंकी कालिया ने सभी का धन्यवाद दिया व बापू धाम को आदर्श कालोनी बनाने का अपना वायदा दोहराया