Friday, January 10

चण्डीगढ़ :

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, जो ग्राम दड़वा के पूर्व पंच ने अपने साथियों समेत वार्ड न. 9 के आजाद उम्मीदवार श्रीमती मनप्रीत कौर को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया और जनता से अपील की कि अगर वार्ड का विकास कराना है तो पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी का साथ देना जरूरी है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने सरपंच रहते हुए गांव दड़वा को मॉडल गाँव बना दिया था, वैसे ही उनकी पत्नी अगर यहां से जीतती है तो पूरे वार्ड न. 9 को मॉडल बना कर दिखा देंगी। गोपाल बेंजवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता तंग है, इसलिए अब तो इस बार तो चण्डीगढ़ में आजाद फ्रंट का राज चलेगा जिसका नेतृत्व शशिशंकर तिवारी कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड से भाजपा के मंडल प्रधान चमन लाल पहले ही पूरे मंडल के साथ पार्टी से बगावत करके हैप्पी के साथ चल रहें हैं।