Friday, January 10

चंडीगढ़, 14 दिसंबर:

शहर में 24 दिसंबर को होने जा रही चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 30 से अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा आज अपने गांव बुटेरला में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया जिस में उन्होंने घर-घर जा कर लोगों को अपने बतौर काऊंसलर पहले किये कार्यों सहित अपनी पार्टी की नीतियों और भविष्यनिधी योजनाओं बारे जानकारी दी। गांव में लोगों की भारी एकत्रता ने बुटेरला को भारी बहुमत के साथ चुनाव जिताने का आश्वासन दिलाया। अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने अपने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने उपरांत पहले की तरह भविष्य में भी अपने वार्ड के लोगों की सेवा में जुट जाएंगे और किसी भी वार्ड निवासी को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की कि आने वाली 24 दिसंबर को अपना एक-एक कीमती वोट चुनाव निशान ‘तराजू’ को डाल कर उन्हें कामयाब बनायें।इस मौके मुहंमद कामिल, परविन्दर सिंह हीरा, सुरजीत सिंह, मान सिंह, भुपिन्दर सैनी आदि ने उम्मीदवार बुटेरला को विश्वास दिलाया कि उन्हें अधिक से अधिक वोटों के साथ चुनाव जिता कर नगर निगम में भेजा जायेगा ताकि चंडीगढ़ के निवासियों के लिए रोजाना नई-नई मुसीबतें खड़ी करने वाली भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का सफाया किया जा सके।