Friday, January 10

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट के लिए अपील की। रीमा महाजन ने कहा कि इस समय बदलाव की जरूरत है और जो नेता 5 साल जनता के बीच रहकर काम करेगा उसी को वोट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता से झूठ बोलकर वोट की अपील कर रही है और जनता को जाति और धर्म में बांटने की कोशिश कर रही है। रीमा महाजन के पति जगदीप महाजन ने कहा कि लोगों को अब समझना होगा कि उन्हें कैसा नेता चाहिए। महाजन ने कहा कि लोगों को जाति और धर्म जैसी बातों में नहीं आना चाहिए बल्कि जो नेता जनता के साथ खड़ा है लोगों को भी उसी के साथ खड़ा होना चाहिए। महाजन ने कहा कि वे सेक्टर 32 की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान है और इसी वार्ड के रहने वाले हैं। वे लोगों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। महाजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अभी पिछले 20 दिन पहले ही सक्रिय हुए हैं। दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। उनका मकसद केवल जीत हासिल करना है और उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। महाजन ने कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं की बजाय शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन को अपना भरपूर समर्थन दें।