Friday, January 10

चण्डीगढ़ :

नगर निगम वार्ड नंबर 32 (से. 44 व 51) से भाजपा से बागी होकर लड़ रहे आजाद उम्मीदवार मुकेश कुमार गोयल को स्थानीय युवाओं के मिल रहे समर्थन से प्रतिद्वंदी  उम्मीदवार भी हैरान-परेशान हो रहें हैं। आज प्रचार के लिए हैंड बिल जारी करते हुए मुकेश गोयल ने अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क की शुरुआत की। प्रात: पार्कों में सैर कर रहे बुजुर्गों से समर्थन मांग कर आशीर्वाद प्राप्त किया। से. 44 की मार्केट में मार्केट कमेटी द्वारा आयोजित सुंदर कांड पाठ मे सम्मिलित हुए तथा हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों ने मुकेश को शुभकामनाएं दी।