पुरे हरियाणा व पचकुलां में काफ़ी समय से एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग) की ओन लाइन साइट बन्द पड़ी है सरकार व प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग) की ओन लाइन साईट जहां पर सरकारी पेसे जमा होते है पिछले काफ़ी समय से बन्द पड़ी है लोग जब अपनी प्रोपर्टी के बिल भरने जाते है तो एच एस वि पी विभाग के कर्मचारियों यह कह कर बिल नहीं भरते के ओन लाइन साइट बन्द है। पुरे हरीयाणा व पचकुलां सहित जनता परेशान है कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हरियाणा सरकार व एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग)
कुम्भकर्ण की नींद  सो रहा है कई बार तो बार -बार एरर ही बार बार आ जाता है कई बार पेसे तो कट जाते है पर आगे प्रोग्रेस पुरी नहीं होती यह बात तो विभाग के कर्मचारियों को भी पता होगी  के वेब साइट बन्द पड़ी है ओर सर्वर डाउन है तो कार्रवाई  क्यों नहीं कर रहै कई बार कर्मचारी जनता को यह बोल देते हैं की मुंबई से ओन लाईन साईट बन्द पड़ी है ओर सर्वर डाउन है अब किसी ने पानी का बिल टाईम पर नहीं भरा तो उसको उसको तो लेट फिस लग जायगी अब किसी ने नक़्शा पास फिस जमा करानी है या किसी ने बिल्डिंग पास कराने के लिये पेसे जमा कराने है या किसी ने कोई प्रोपर्टी सेल करनी है उसकी एन ओ सी की फ़ीस  जमा करानी है तो सभी काम रुक जाते हैं कोई भी काम टाईम पर नहीं होता पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी है के अगर तिन चार दिन में यह ख़ामियों को दुर नहीं किया गया तो प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा