Friday, January 10

13 दिसंबर 2021, दिन सोमवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि 21.32 बजे तक फिर एकादशी तिथि, रेवती नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा मीन राश‍ि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.55 से 12.36 बजे तक।

नोटः   आज रात्रि 02.05 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। दशमी तिथि रात्रि 09 बजकर 33 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ रेवती नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 56 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ। … आज पंचक समाप्त अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 05 मिनट पर। सूर्योदय का समय 13 दिसंबर 2021: सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी 

रात्रिः 09.33 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रेवती रात्रि 02.05 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि प्रातः 05.56 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः 

सूर्योदयः 07.08,  सूर्यास्तः 05.21 बजे।