चंडीगढ़:
वार्ड नंबर-33 गांव बुड़ैल से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय राणा को लोगों का समर्थन व आर्शीवाद मिल रहा है। रविवार को बुड़ैल की टायर मार्केट में उन्हें लड्डूओं से तोला गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाके के लोग व दुकानदार मौजूद थे। लोगों ने कहा कि विजय राणा ही उनकी पसंद है। वे कई साल बुड़ैल में पार्षद रहे हैं। लेकिन पिछले 5 साल यहां भाजपा के पार्षद ने इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए अब लोगों ने मन बना लिया है कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे। राणा ने कहा कि उन्हें बुड़ैल में कई अव्यवस्था नजर आई है। सफाई का बुरा हाल है, गलियों में गंदगी है। सड़कें टूटी पड़ी है। राणा ने कहा कि अगर वे पार्षद चुने जाते हैं तो बुड़ैल में फिर से विकास के कार्यों में तेजी लाएंगे।