Friday, January 10

चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी की लहर को देखते हुए कई नेता पार्टी के साथ जुड़ते जा रहे हैं। 2016 में बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले परवीन बंसल ने भी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-3 से उम्मीदवार कमल कुमार  उर्फ येंकी कालिया को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।  कमल कुमार को बापूधाम की जनता से काफी समर्थन मिल रहा है। कोरोना काल में उन्होंने जो जनसेवा के काम किए हैं, उसे देखते हुए लोगों का उन्हें भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। येंकी ने कहा कि भाजपा के पार्षद दिलीप शर्मा ने 5 साल केवल अपने बारे में सोचा, उन्हें जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं। इसलिए अब जनता ने भी उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। येंकी ने कहा कि अगर वे पार्षद चुने जाते हैं तो बापूधाम में विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाएंगे।