Sunday, September 14

 चंडीगढ़:

शिरोमणि अकाली दल की वार्ड नंबर-22 से उम्मीदवार रीमा महाजन को इलाके के लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। रविवार को अकाली दल की ओर से सेक्टर-32 में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। रीमा महाजन के पति जगदीप महाजन पहले आम आदमी पार्टी में थे लेकिन अब वे अकाली दल में शामिल हो चुके हैं। जगदीप महाजन ने कहा कि आप में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। जबकि कांग्रेस व भाजपा से लोग तंग आ चुके हैं। इसलिए अब यहां शिरोमणि अकाली दल की लहर नजर आ रही है।