पंचांग 11 दिसम्बर 2021 हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी त्तिथि दिन है। सूर्य तुला राशि में और चन्द्रमा दिसंबर 11, 04:17 PM तक कुंभ राशि उपरांत मीन राशि में संचरण करेंगे।
नोट: आज श्री दुर्गाष्टमी है। मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जाती है। इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है और आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 17 जुलाई यानी आज है। मां दुर्गाष्टमी के दिन विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से मां प्रसन्न होती हैं और मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का विशेष महत्व होता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी सांयः 07.13 तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि 10.32 तक है,
योगः सिद्धि प्रातः काल 06.02 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः 05.21 बजे।