पंचांग, 10 दिसम्बर 2021
10 दिसंबर 2021, दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 19.09 बजे तक फिर अष्टमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र 21.48 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं।
आज श्री मित्र (विष्णू) सप्तमी है। मित्र सप्तमी के दिन भगवान श्रीहरि के अवतार सूर्य देव की उपसना की जाती है। मित्र, सूर्य देव के कई नामों में से एक है। तथा भानु सप्तमी एवं रथ सप्तमी की ही तहत अन्य हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी भगवान सूर्य को समर्पित मानी जाती है। अतः मार्गशीर्ष माह की शुक्ला सप्तमी को मित्र सप्तमी मनाई जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः सप्तमी सांयः 07.10 तक है,
वारः शुक्रवार।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 09.48 तक है,
योगः हर्ष प्रातः काल 08.21 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.07, सूर्यास्तः 05.21 बजे।