पंचकूला। जिस तरह चंडीगढ़ शहर अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर है, उसी तरह पंचकूला भी अब नाइट लाइफ के लिए जाना जाएगा। पंचकूला में पहला हार्डकोर नाइट क्लब शुरू हुआ है। मशहूर पंजाबी सिंगर विक्की टॉप नॉच गबरू ने इस क्लब का उद्धाटन किया। क्लब के पार्टनर चनप्रीत सिंह रिंकू व अजय बंसल ने बताया कि यहां थीम पार्टी बेहद आकर्षक होगी। ये पार्टी यहां आकर्षण का केंद्र रहेगी। ये पार्टीज बुधवार, शनिवार और रविवार को होगी जिनमें युवा एंन्जॉय कर सकेंगे। इसके अलावा फैमिली के लिए सोमवार, मंगलवार और वीरवार का दिन रहेगा। पूरे भारतवर्ष में चेन्नई के बाद यह पहला ऐसा क्लब है जहां थीम बेस्ड मैट्रिक्स लाइट व साउंड हैं। पूरे नॉर्थ इंडिया में पहली बार हेवी ड्यूटी साउंड और लाइट के साथ हल्की सी थंपिंग के साथ भी लाइट फ़्लैश भी होगी। इसकी खासियत ये होगी कि जितनी साउंड होगी उतनी ही लाइटिंग दिखेगी। इस क्लब में थीम बेस्ड पार्टियों के लिए बुफे का इंतजाम भी रहेगा और जन्मदिवस या पार्टी के दिन लोगों का फ्लैश लाइटिंग के द्वारा पूरे क्लब की वॉल पर फ्लैश होगा। यहां कस्टमाइज मैन्यू की का भी प्रावधान रहेगा।लॉन्चिंग के वक्त जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि कोर्ट के नियमों की पूरी एहतियात बरते जाएंगे। सभी के लिए मास्क व उचित दूरी का प्रावधान भी रहेगा। क्लब में हरियाणा सरकार के नियमानुसार शाम 9 से 1 बजे तक युवा नाइट लाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना