पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश गोराई पुत्र केन्नई वासी पुरिन्दा जिला पुर्वी मुदमीपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में शिकायतकर्ता अंकित कुमार वासी सैक्टर 15 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट नौकरी करता है और दिनाक 09.07.2021 को शिकायतकर्ता नें हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की साईट पर नौकरी के लिए आवेदन किया था जिस सम्बन्ध में साईट सें आनलाईन पेमेन्ट करतें समय कुछ पेमेन्ट नही हुई थी । जिस सम्बन्ध में शिकायकर्ता नें आनलाईन सें गुगल कस्टमेयर सर्च करकें फोन किया जिन्होनें शिकायतकर्ता को धोखे सें शिकायतकर्ता के खातें सें 68700/- रुपयें की धोखाधडी की थी जिस सम्बन्ध में पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान पुलिस चौकी सैक्टर 15 के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 09 दिसम्बर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।