Friday, January 10

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा द्वारा जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  कियें गयें आरोपियो की पहचान पन्कज उर्फ मोक्शा पुत्र शरण दास वासी सैक्टर 1 परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश , वरुण उर्फ गोलू पुत्र तीर्थ सिह वासी गाँव टकसाई जिला सोलन हिमाचल प्रदेश तथा अबुलेश वासी परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए एच.एम.टी के पास मल्ला मोड पिजौर, मेन हाईवे शिमला रोड गाव टिपरा कालका के पास मौजूद थें तभी वहा पर एक कार रंग सिल्वर खडी थी उसके पास तीन लडकें मोजूद थें । जो पुलिस को गाडी को देखतें हुए गाडी में तेजी सें सवार होनें लगें जिन लडको पर सन्देहजनक पुलिस पार्टी की टीम नें तीन लडको काबू करकें पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया गया और जिनक लडको की ताळाशी लेनें पर तीन लडको से अलग अलग मात्रा में नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई । जो

पंकज उर्फ मोक्ष के कब्जा से कुल वजन 7 ग्राम , वरूण के कब्जा से 8 ग्रांम हुआ तथा अबूलेश के कब्जा से 6 ग्राम जो कुल 21 नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया