पंचकूला, 9 दिसंबर ( ): पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए आज 12वें दिन रोहतक से पंचकूला पहुंची ‘ओबीसी अधिकार पद यात्रा’ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपने के बाद संपन्न हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र योगी ने बताया कि ओबीसी पद यात्रा 28 नवम्बर को रोहतक से शुरू हुई थी। आज पंचकूला में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों के आग्रह पर कुलदीप केडी, लोकिराम प्रजापति, तेलूराम जांगड़ा और किशनलाल पांचाल की अगुवाई 10 सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मिलकर को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल से पिछड़ा वर्ग की विभिन्न मांगों जिनमें जातिगत जनगणना, संख्यानुपातिक पंचायत से संसद तक राजनीतिक हिस्सेदारी, सभी प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण व मंडल आयोग की पूरी रिपोर्ट लागू करवाना, बैकलॉग की भर्ती करवाना एवं प्रदेश द्वारा जारी किया गया असंवैधानिक क्रीमीलेयर नोटिफिकेशन को रद्द करवाने संबंधी अपील की गई है।
इस मौके ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तभी से तरह तरह के हथकंडे एवं षड्यंत्र रच कर ओबीसी के हकों पर कुठाराघात कर रही है। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय है, उसमें भी कोई नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती पिछड़ा वर्ग हर संघर्ष के लिए तैयार रहेगा। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों को इस पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। इस यात्रा में शमशेर कश्यप, सुरेश जोगी, अमरजीत धीमान व जितेंद जांगड़ा भी मौजूद रहे।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने